Responsive Ad Slot

Latest

latest

ट्यूशन पढ़ने के बाद घर से निकला आईपीएस स्कूल का छात्र नीरज लापता, देखिये कहीं आपको मिला था क्या ?

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। शहर के कान्हा कुंज नगर फिजिकल इलाके में रहने वाला स्कूली छात्र नीरज बाथम (16) मंगलवार की सुबह घर से निकला तो फिर लापता हो गया। वह अपने चाचा राजू बाथम के घर रहकर कक्षा 12 की पढ़ाई कर रहा है और नगर के ख्यातिनाम आईपीएस स्कूल में पढता है। राजू पशु चिकित्सा विभाग में सेवारत हैं। जबकि नीरज के पिता बाबू बाथम नरवर इलाके में किसान हैं। बेहतर शिक्षा और नीरज का भविष्य बनाने के लिये बाबू ने अपने 16 वर्षीय पुत्र को अपने भाई यानी नीरज के चाचा राजू के घर पढ़ाई के लिये छोड़ा है। राजू ने बताया कि नीरज रोजाना की तरह कल मोहनिसागर कॉलोनी स्थित कोचिंग पर ट्यूशन पढ़ने गया था। जहाँ से सुबह साढ़े दस बजे लौटकर आया। हाथ, मुह धोने के बाद वह घर से पैदल ही कहीं चला गया फिर तभी से लापता है। परिजनों ने ट्यूशन, दोस्तों रिश्तेदारों सभी से पूछताछ की पर कोई सुराग नहीं लग सका तब हारकर बुधवार की रात फिजिकल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। राजू का कहना है की वह बालाजी फेक्ट्री के पास कान्हा कुंज नगर में रहते हैं। उनका मोबाईल नम्बर 98933 59149 है अगर किसी को नीरज दिखे, मिले तो पुलिस या उनको सूचित करें उचित इनाम देंगे। उन्होंने नीरज से भी अपील की है कि सब उसके जाने से परेशान हो गए हैं, वह जहां भी हो घर लौट आये। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129