शिवपुरी। दौरे के दूसरे दिन के खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कृषि उपज मंडी पिपरसमा
के भवन एवं प्रांगण का लोकार्पण किया। यह मंडी उन्हीं के प्रयासों और सरकार से बजट लाने के बाद अत्याधुनिक ढंग से बनकर तैयार हुई है। इसमें सभी आवश्यक सुविधाओं का समावेश किया गया है। यहाँ एक साथ 500 ट्रोली टीनशेड में खड़ी की जा सकती हैं। यहां नवीन कृषि उपज मंडी बनने से किसानों का लाभ मिलेगा। पिपरसमां में 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन कृषि मंडी का निर्माण किया गया है। 15 करोड़ की लागत से निर्मित कृषि उपज मंडी का निर्माण कार्य वर्ष 2019-20 में पूरा किया गया। शुक्रवार को मंत्री सिंधिया ने मंडी का लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, डीएफओ ललित भारती, एसडीएम अरविंद वाजपेई सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि का उपस्थित थे। सिंधिया ने दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास के दौरान शुक्रवार को कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया।
-
ई-वैक्सीन सेंटर का किया लोकार्पण
मंत्री सिंधिया ने आज शिवपुरी में 38 लाख की लागत से तैयार कोरोना के कॉन्टेक्स्ट में कोल्ड चैन मेंटेन के लिए वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर ( ई-वैक्सीन सेंटर) का लोकार्पण किया।
सिंधिया ने आज शिवपुरी में 92 लाख की लागत के 10 बिस्तरीय कोरोना आईसीयू यूनिट का लोकार्पण किया। साथ ही ई वैक्सीन सेंटर एवं अस्पताल परिसर में एचडीयू कक्ष का लोकार्पण किया गया।
-
बाबू क्वार्टर रोड का किया भूमिपूजन
मंत्री सिंधिया ने अपनी विधायक निधि से शिवपुरी में बाबू क्वार्टर के पास मेन रोड, सीसी रोड एवं पेवर्स ब्लॉक का भूमि पूजन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय फतेहपुर शिवपुरी में आशा कार्यकर्ताओं के साथ।
रेडिएंट कॉलेज पर हो कार्यवाही: एबीवीपी
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधि मण्डल ने तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को रेडिएंट कॉलेज के संबंध में ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की।
नगर तकनीकी प्रमुख रोहन देव पाल ने बताया कि शिवपुरी के रेडिएंट कॉलेज द्वारा प्रतिवर्ष क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश देकर उन विद्यार्थियों को बाहरी जिलों की आईटीआई में प्रवेश दिलवाया जाता है और उन विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूली जाती है। इसी तरह रेडिएंट कॉलेज द्वारा 20 विद्यार्थियों को रेडिएंट कॉलेज का कहकर भिंड के किसी और गैर मान्यता प्राप्त आईटीआई में दाखिला दिया गया जब वे विद्यार्थी भिंड परीक्षा देने पहुंचे तब उन्हे परीक्षा नही देने दी गयी और विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए, जिससे विद्यार्थियों के 2 वर्ष खराब हो गये। इसी प्रकार से इस कॉलेज द्वारा प्रतिवर्ष क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश देकर उन्हें दूसरे कॉलेजों में प्रवेश दिलाया जाता है और विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूल कर उन्हें अंधकार में रखते हैं। ऐसा करके इस कॉलेज के द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता हैं। छात्र हितों में सदैव सक्रिय छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जब इस विषय की जानकारी लगी तब से विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ता विद्यार्थियों को सेंटर सेंटर पहुंचकर परीक्षा दिलाने में सहायता कर रहे है। कल न्यू रेडियंट कॉलेज में जिन विद्यार्थियों का सेंटर पड़ा उन्हें भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा तथा कुछ विद्यार्थी परीक्षा देने से भी वंचित रह गए थे। विद्यार्थियों के साथ रेडिएंट कॉलेज के स्टाफ द्वारा अभद्रता भी की गई। इस पूरे विषय की जानकारी विद्यार्थी परिषद द्वारा आईटीआई शिवपुरी के प्राचार्य नितिन मंदसौरवाला को भी दी गई थी। विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधारा राजे सिंधिया से मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए रेडिएंट कॉलेज पर कार्यवाही करने की मांग की जिस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला विद्यार्थी विस्तारक सत्यम वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य पाठक, नगर मंत्री विवेक धाकड़ व नगर तकनीकी प्रमुख रोहन देव पाल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें