पटेल नगर पार्क में आज हुई पंचवटी की पूजा
- 51 दीपक प्रज्वलित कर मनाई गई तुलसी पीपल जयंती
शिवपुरी। नगर के वार्ड 31 स्थित पटेल पार्क में आज 25 दिसबंर को शाम ठीक 5 बजे पंचवटी की पूजा कर तुलसी पीपल जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम पार्क में एक पीपल का पौधा रोपित किया गया। उसके बाद पूजन कर इस दिवस को यादगार बनाया गया। बता दें कि पार्क के मध्य में एक पंचवटी बनाई गई है जिसमें पीपल, बड़, आमला, बेलपत्र और अशोक के साथ साथ रामा श्यामा तुलसी है, ये सभी पौधे संयुक्त रूप से बड़े हो रहे हैं, इन पौधों की समय समय पर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार होने वाली पूजा के दौरान पूजन किया जाता है। इस पंचवटी पर प्रतिदिन शाम को दीपक जलाया जाता है। इस वर्ष पटेल पार्क विकास समिति ने निर्णय लिया कि अब प्रतिबर्ष 25 दिसम्बर के दिन को पंचवटी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा,इस दिन इस पंचवटी की साफ सफाई कर इसे सजाया जाकर इस संयुक्त पेड़ की विधुतीय साज सज्जा की जाएगी।साथ ही शाम के वक्त इस पंचवटी की पूजा कर 51 दीपक प्रज्वलित कर मिष्ठान्न वितरण किया गया।इस दौरान पार्क के सभी पर्यावरण मित्र इस पर्व को उत्सव के रूप में मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें