खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव ने किया जिले का भ्रमण
शिवपुरी। खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बुधवार को शिवपुरी जिले का भ्रमण किया। उन्होंने जिले में चल रही धान खरीदी का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने दिनारा बैरियर का भी निरीक्षण किया और धान खरीदी के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव खाद्य विभाग किदवई ने थनरा में बन रहे कैप प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया। उसके बाद टोडा पिछोर धान उपार्जन केंद्र में किसानों से की जा रही खरीदी की व्यवस्था देखी। साथ ही टोडा पिछोर की पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले में खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होना चाहिए। खरीदी प्रक्रिया से संबंधित सभी अधिकारी भ्रमण करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजीव पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें