'तहसीलदार शुक्ला रिलीव'
शिवपुरी। पिछोर के बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को अब तंबू लगाकर भूख हड़ताल नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि वे जिस तहसीलदार दीपक शुक्ला को रिलीव करने की मांग कर रहे थे उन्हें कलक्टर अक्षय कुमार ने आज रिलीव कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को प्रीतम कलक्ट्रेट आये थे। तीखे तेवरों के साथ तहसीलदार सहित पिछोर के कद्दावर विधायक केपी सिंह पर आरोपो की झड़ी लगाई थी। साथ ही तहसीलदार को रिलीव न किये जाने से तो इतने गुस्से में थे कि तंबू लगाकर कलक्ट्रेट पर ही भूख हड़ताल की धमकी दे डाली थी। हंगामा खड़ा हुआ था। फिर कलक्टर अक्षय सिंह ने मोर्चा संभाला। उनकी बात सुनी। ऊपर से फोन आया तो प्रीतम ने बात को टालते हुए रिलीव के आश्वासन पर भूख हड़ताल टाल दी थी। आज शनिवार को कलक्टर ने तहसीलदार को रिलीव कर दिया है। उनका तबादला पहले ही ग्वालियर किया जा चुका था लेकिन रिलीव नहीं किये गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें