कई नए एजेंडों पर काम शुरू करेगा संगठन
शिवपुरी। संगठन में शक्ति है यह शब्द अपने आप में पूरी तरह चरितार्थ है लेकिन संगठन में जब शक्ति के साथ भक्ति भी हो तो फिर क्या कहना ऐसा ही एक धार्मिक मां जानकी सेना संगठन सुंदरकांड के माध्यम से लोगों को जागृत चैतन्य करने का काम कर रहा है मां जानकी सेना संगठन हर महीने के आखिरी रविवार को संगठन की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन अलग-अलग जगहों पर करता है 27 दिसंबर को जल मंदिर मैरिज हाउस में सरवन गोयल कक्का के द्वारा आयोजन की व्यवस्था की गई थी जहां पर उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और संगठन द्वारा दिए गए सुझावों को अपनाने का संकल्प लिया बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडो पर चर्चा की गईआपको बता दें कि मां जानकी सेना संगठन में अभी तक 1751 सदस्य जुड़ चुके हैं और यह संगठन दिन प्रतिदिन आगे की ओर बढ़ रहा है
पिछले कई वर्षों से समाज सेवी कार्यों के प्रति अपना रुझान रखने वाले और रक्तदान जैसे महान कार्य में अग्रणी रहने वाले वैभव कबीर कुक्कू भैया को नगर अध्यक्ष बनाया गया है जहां पर इन्होंने अपने कार्य के प्रति संकल्प पत्र भरकर मां जानकी सेना संगठन को प्रगति की ओर अग्रसर करने में प्रयास करने की बात कही है
संगठन से जुड़े नवीन सदस्यों का किया गया स्वागत
संगठन दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है ऐसे में अधिकतर हर कार्यक्रम में नए सदस्यों का जुड़ना जारी है । संगठन से बैठक के दौरान जुड़े नवीन सदस्य महिलाओं में तनुजा गर्ग, साधना गुप्ता, पूनम बाथम, पुरुषों में संतोष सिंह गुर्जर, नीरज गोंडल, प्रतीक गर्ग, रावेंद्र शर्मा (टाटा फाइनेंस), वेदप्रकाश यादव, रामअवतार यादव, अनिल शर्मा, रवि यादव, कुल्दीप पाराशर, संदीप शर्मा, ललित श्रीवास आदि शामिल हुए। सभी सम्मानीय सदस्यों का संगठन में माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें