अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाना ही भाजपा का लक्ष्य-सुनील गुप्ता
खोड। भाजपा द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे वर्ग प्रशिक्षण के तहत भाजपा मण्डल खोड एवं मायापुर मण्डल में प्रशिक्षण रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता सुनील गुप्ता एवं अध्यक्षता आनन्द स्वरुप शर्मा ने की।
भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न के बारे में बताते हुए कहा भाजपा सरकार का उद्देश्य हमेशा किसानों और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो योजनाएं चलाई है वह जनहितैषी हैं आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 12 मई 2020 को कोरोना महामारी से लडने के लिए भारत की जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर 20 लाख करोड़ रूपए के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड़ गरीबों को नवंबर 2020 तक हर माह प्रति व्यक्ति मुक्त 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल उज्जवल योजना लाभार्थियों को मुक्त गैस सिलेंडर, महिला जन-धन खाताधारकों को 500 रूपए महीना , 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों , विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को 1000 रूपए की अनुग्रह राशि दी गई साथ ही प्रवासी, किसानों,छोटे उद्योगी,कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनेक योजनाएं शामिल हैं। सुनील गुप्ता ने आगे बताया प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत 28 अगस्त 2020 तक 40.35 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बैंकिंग से जोड़ा गया तथा आयुष्मान भारत के तहत अब तक 1.25 करोड़ से अधिक लाभार्थियों का 5 लाख तक का मुक्त इलाज कराया। गरीब किसान की आमदनी दुगुना करने करने का लक्ष्य भी भाजपा ने बनाया तथा हर गांव तक बिजली पहुंचाने का काम भी भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें