शिवपुरी। शिवपुरी पोहरी स्टेट हाइवे पर मधुमखियों के झुंड ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। सैकड़ों की तादाद में मधुमक्खियों ने दोनों पर हमला बोला और शरीर पर चिपक गईं। डंक पर डंक मारने के चलते दोनों घबराकर दर्द से कराह उठे। पोहरी रोड के गिर्राज होटल पर यह हमला हुआ। आलम यह हुआ कि लोग मदद करने की बजाए दोनों घायलों से दूरी बनाकर खड़े नजर आए क्योंकि मधुमक्खी लगातार हमला कर रही थीं। इसी दौरान जब दुबई से शिवपुरी आये दीपक शर्मा यहां से गुजरे तो उन्होंने मामा का धमाका डॉट कॉम टीम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा को 98262 11550 नम्बर पर घटना की जानकारी दी जिन्होंने 108 के प्रभारी आशीष शर्मा से मदद मांगी। उन्होंने बिना पल गबाये मौके पर 108 एम्बुलेंस को भिजवाया। मौके पर ईएमटी बृजलाल साहू, पायलट रंजीत यादव 108 लेकर मौके पर हुए रवाना। जो घायलों को जिला अस्पताल लेकर आने वाले हैं। खबर लिखे जाने तक मधुमखियों ने दोनों को जकड़ रखा है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें