भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थियों की peb.mponline.gov.in पर प्रोफाइल होना जरूरी है। प्रोफाइल बनाने के बाद अभ्यर्थियों को mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। पीईबी के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा 6 मार्च को है। परीक्षा कब तक चलेगी, यह उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर तय हो सकेगा। पीईबी आवेदन की प्रक्रिया को दो बार स्थगित कर चुका है। पूर्व में यह आवेदन 8 जनवरी से जमा होने थे, लेकिन पुलिस मुख्यालय द्वारा इसे स्थगित कर दिया गया था।
कुल वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें