शिवपुरी। नगर में घर से निकलकर रास्ता भटका 8 वर्षीय बालक डायल-100 सेवा की मदद से परिजनों से जा मिला। आज 23 जनवरी को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी थाना कोतवाली के अंतर्गत हनुमान मंदिर सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के पास में एक 8 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है। उक्त सूचना पर भोपाल डायल-100 कण्ट्रोल रूम द्वारा पुलिस डायल-100 कण्ट्रोल रूम शिवपुरी को दी, पुलिस डायल-100 कण्ट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा बिना देरी किए तत्काल डायल-100 एफ.आर.व्ही.-5 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही.-5 पुलिस स्टाफ आरक्षक पवन जाट, महेंद्र भास्कर और पायलेट राजेंद्र शर्मा द्वारा सिद्धि विनायक पहुँचकर बालक को साथ लिया। बालक को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बालक के परिजन उसे ढूंढते मिले। जिन्हें बालक द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत पिता के सुपुर्द किया गया। डायल-100 स्टाफ द्वारा परिजनों को समझाइस दी कि अपने बच्चों का खयाल रखें, उन पर हमेशा नजर रखें। परिवारजन ने बालक के मिलने पर पुलिस स्टाफ को धन्यवाद दिया और आगे से ऐसी गलती न दोहराने की शपथ ली। एसपी राजेश चन्देल ने टीम को बधाई दी।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें