शिवपुरी। अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर आज 16 जनवरी को पिछोर वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त पिछोर में ग्राम मायापुर कंजरों के डेरे पर दबिश देकर 2 आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का एक प्रकरण एवं धारा 34(2), 49 क का एक प्रकरण कुल 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कुल 400 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं इसके अलावा लगभग 2500 kg गुड़ लहान एवम सीमेंट की 2 बड़ी टंकियों में 2000 किलो गुड़ लहान और मदिरा बनाने की 2 भट्टियां और अन्य सामान मौके पर नष्ट किया गया। उक्त सामान की कुल कीमत लगभग 3 लाख रु आंकी गई। उक्त कार्यवाही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व एवम जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार की गई। टीम में तीर्थराज भारद्वाज, सोनाली त्रिवेदी, नीरज त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्य आरक्षक और आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें