ग्राम विलोकलाँ में हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन
भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ
शिवपुरी। कथा व्यास वालयोगी वासुदेव नंदिनी भार्गव ने कथा के दूसरे दिन श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि आज कलिकाल मै भी श्रद्धा और विश्वास से श्री राम की प्राप्ति संभव है, सती का पावन चरित्र भी अपनी कोकिल वाणी एवं शास्त्रीय संगीत .गायन के साथ सुनाया तो भक्त जन भाव विभोर हो गये। उन्होंने कहा कि जव सती ने भगवान राम को मनुष्य लीला करते हुये देखा तो उन्है भ्रम.संसय उत्पन्न हो गया.दूसरे जन्म मै सती पार्वती वनी जव शिव की प्राप्ति हुई। आसपास के गांवों से पधारे भक्त जनौ ने वडी धूमधाम से शिव पार्वती का विवाह उत्सव मनाया।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें