बदरवास। तहसील एवं विकास खंड बदरवास क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय रानीपुरा में शिक्षक विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां रानीपुरा के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री जानकीलाल लोधी को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से बी ए सी गोपाल जाटव, एवं सी ए सी मुन्ना सिंह जाट, बुंदेल सिंह लोधी प्रधानाध्यापक , नंदलाल लोधी,खलक सिंह लोधी, संतोष यादव,कमलेश लोधी, आदि शिक्षक उपस्थित थे। उपस्थित वक्ताओं ने शिक्षक की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि शिक्षक जानकीलाल लोधी ने स्कूल में लंबे समय तक सेवा की है उनके कार्यकाल में विद्यालय का विकास हुआ है जो सराहनीय है। इधर विदाई समारोह का संचालन कर रहे मुन्नासिंह जाट सीएसी ने कहा कि शिक्षक जानकी लाल लोधी के लगभग 20 वर्षों का कार्यकाल सकारात्मक रहा और इतने वर्षों के बाद उनकी विदाई इस विद्यालय से हो रही है। सेवानिवृत्त शिक्षक ने सभी को एकसूत्र में बांध कर चलने का जो काम किया है वही काम वर्तमान प्रधानाध्यापक को भी करनी चाहिए। वहीं उनकी लंबी उम्र की सभी ने कामना की। विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात् मंचासीन शिक्षक, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय समिति के सदस्यों की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक जानकीलाल लोधी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं शिक्षकों की ओर से शॉल ओढ़ा कर उनका सम्मान किया गया। विदाई समारोह में मुख्य रूप से मनोज लोधी अमोल लोधी धर्मेंद्र बघेल राकेश लोधी लालजी राम बघेल आदि लोग उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें