शिवपुरी। अगर आपका नाम पोर्टल पर दर्ज नहीं है और न ही रजिस्टर में नाम है तो आपको वैक्सीन के बदले निराशा हाथ लगेगी। इसलिये तत्काल अपना नाम पोर्टल पर दर्ज करवाइये। यह नाम भी अभी सरकार की तरफ़ से जारी गाइडलाइन के तहत ही दर्ज होगा। न कि जन सामान्य के लिये। दरअसल सरकार ने सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे के लिए वेसिनेशन कलेंडर जारी किया है। जिसमें सम्बंधित शाखा के प्रमुख से नाम मांगे गए। यही नाम पोर्टल और रजिस्टर में चढ़ाए जा रहे हैं। जिनके नाम दर्ज नहीं उन्हें किसी भी हाल में वैक्सीन नही लग रही। आज भी जब डॉक्टर आशीष व्यास जिला अस्पताल गए तो उन्हें वैक्सीन नाम पोर्टल पर न होने के चलते नहीं लगी। यहां तक कि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर, डॉक्टर एनएस चौहान जैसे दिग्गज भी बिना वैक्सीन ही ड्यूटी पर हैं, इनके नाम भी पोर्टल पर अभी नहीं आये। इसलिये सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी यह तय करने के बाद ही अस्पताल जाए कि उन्होंने पोर्टल पर नाम दर्ज करवा लिया और साथ ही उन्हें मैसेज भी मिल गया। तभी वैक्सीन लग सकेगी।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें