ग्वालियर। शहर के दाना ओली क्षेत्र में कुछ देर पहले यूपी के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आंसू गैस का भी उपयोग किया। साथ ही लॉज से बाहर निकालने के लिये बम फेकने की धमकी देकर डराया। पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। बदमाशों के पास से अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस व बदमाशों के बीच आधे घण्टे मुठभेड़ हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोेग एकत्रित हो गए। साथ ही तीन थानों का पुलिस बल भी बुला लिया गया। मौके पर एसपी अमित सांघी पहुंच गए थे। दरअसल झांसी की सीपरी बाजार थाना पुलिस अपने यहां के वांटेड को दबोचने के लिए गुस्र्वार सुबह दानाओली के बैरागपुरा पहुंची थी। पुलिस को पुख्ता सूचना थी कि विष्णु बाल्मीकि के घर में बदमाश छिपे हुए हैं। झांसी पुलिस ने जैसे ही विष्णु बाल्मीकि के घर पर छापा मारा तो एक बदमाश गेट पर ही पुलिस के हाथ लग गया। इसके बाद एक बदमाश को और पकड़ा जबकि मकान के अंदर दो बदमाश रह गए। इन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर भी कर दिए। इसके बाद झांसी पुलिस व बदमाशों के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान झांसी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्वालियर के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाश जिस घर में छिपे हुए थे उसे चारों तरफ से घेर लिया। जब बदमाश घर से निकल नहीं रहे थे तो पुलिस ने घर में आंसू गैस का गोला फैंक दिया इसके बाद भी वे घर से बाहर नहीं आए। तब एसपी ने बदमाशों को धमकी दी कि वे घर में बम फेंकने वाले हैं। जिससे घर के साथ वे भी उड़ जाएंगे। धमकी का असर हुआ और बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेण्डर कर दिया। पकड़े गए बदमाशों में सद्दाम, कालू, गोलू व एक अन्य है। इनमें तीन झांसी के और एक सीपीरी बाजार का है। पुलिस इन बदमाशों से अब पूछताछ कर रही है कि वे ग्वालियर में किस वजह से आए थे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें