- कहासुनी के बीच 'हाथापाई' की 'नोबत'
- 'जूते चप्पल' तक जा पहुंची बात
शिवपुरी। नगर के एक नामचीन समाज के लोग नगर की न्यू ब्लॉक स्थित फेमस धर्मशाला में ध्वजारोहण के दौरान नाश्ते के बीच आपस मे भिड बेठे। युवाओं के बीच बहसबाजी से शुरू हुई कहासुनी में बात हाथापाई और जूतमपैजार तक पहुंचने की बात छनकर बाहर आ रही है। यहां तक कि ध्वज फहराने के बाद नाश्ते की प्लेट हवा से बात करती नजर आईं। बताया जा रहा है कि धर्मशाला में पदासीन पदाधिकारी और पूर्व पदासीन पदाधिकारियों के बीच भिंडन्त हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक जयंती के दिन इस समाज के चुनाव होते हैं। इस साल कोरोना के चलते चुनाव टाल दिए गए। बीते दिनों जब समाज के लोग चुनाव का मूड़ बनाकर मौके पर गए थे तो कोरोना के फेर में पुलिस देखकर लोगो को लौटना पड़ा था। इससे जिन लोगों को नए सिरे से चुनाव कराकर पद हासिल करना था उनके मनसूबे पूरे नहीं हुए थे। तभी से उधारी चली आ रही थी और आज का हुड़दंग कुर्सी के फेर में उसी बात के नतीजे में होने की बात कही जा रही है। नगर का यह समाज धन बाहुबलियों का समाज है और इसमें नियम कायदे का पालन होता आया है लेकिन आज जो हुआ उसे लेकर नगर भर में यही मुद्दा गर्मागर्म बना हुआ है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें