शिवपुरी। नगर की पिपरसमा कृषि उपज मंडी में सरसों की उपज लेकर आये आधा सैकड़ा किसान संकट में फस गए हैं। मंडी में 'डाक यानि तोल' नहीं हो पा रही। बीते 3 दिनों से मंडी में बिजली गुल होने के चलते उपज तोल के कांटे चार्ज नहीं हो सके। जिसके नतीजे में फसल नहीं तोली जा सकी है। किसान भारी आक्रोशित हैं। किसानों का कहना है कि व्यापारियों ने आमद दर्ज कराई लेकिन मंडी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं हैं।
जिससे वे अपनी परेशानी तक किसी को नहीं बता पा रहे। मंडी में अव्यवस्था का यह पहला मौका नहीं है बल्कि इसके पहले भी मंडी में तोल को लेकर बवाल मचता रहा है।
जिससे वे अपनी परेशानी तक किसी को नहीं बता पा रहे। मंडी में अव्यवस्था का यह पहला मौका नहीं है बल्कि इसके पहले भी मंडी में तोल को लेकर बवाल मचता रहा है।
नहीं उठाए फोन
किसानों ने जब मंडी सचिव को फोन लगाया। एसडीएम को फोन लगाया तो फोन नहीं उठाया गया।
बाहर खरीदी पर ऊपर की कमाई
मंडी में आए किसानों की खरीद न होने को लेकर किसानों का आरोप है कि जान बूझकर फसल बाजार यानी मंडी के बाहर खरीदने को बाध्य किया जा रहा है जिससे मंडी स्टाफ को ऊपरी कमाई का हिस्सा मिल सके। किसान रामदयाल, रामहेत आदि ने ये आरोप लगाए।
एसडीएम बोले अभी दिखवाता हूँ
जब इस बारे में मामा का धमाका डॉट कॉम ने एसडीएम अरविंद वाजपेयी को बताया तो उन्होंने कहा कि तत्काल मंडी प्रबंधन से बात करता हु। किसान परेशान नही होंगे।
अरविंद वाजपेयी, एसडीएम शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें