शासकीय सेवक सेतू भारत (RAMOPS) संघ का पेंशन अधिकार सम्मेलन 7 रविवार को
शिवपुरी। वर्ष 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शासकीय सेवक सेतू भारत (RAMOPS) का पेंशन अधिकार सम्मेलन एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह म.प्र. शासन के पीडब्लूडी मंत्री पोहरी विधायक सुरेश राठखेंड़ा के मुख्य आतिथ्य में शिवपुरी के मातोश्री गार्डन पर आयोजित होगा। कर्मचारियों की मांग है कि नवीन पेंशन योजना के स्थान पर बंद पड़ी पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
शासकीय सेवक सेतू भारत (RAMOPS) संघ के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक धाकड़ ने संयुक्त रूप से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में वताया कि 7 फरवरी रविवार को प्रातः10 बजे से ग्वालियर वायपास पर स्थित मातोश्री गार्डन पर संघ का पेंशन अधिकार सम्मेलन एवं नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। शपथ ग्रहण समारोह में म.प्र. शासन के पीडब्लूडी राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि शासकीय सेवक सेतू भारत (RAMOPS) संघ के राष्ट्रीय संघ संचालक श्रीकृष्ण शिवहरे होंगे। आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील व्म्ज्र्ञ, विधिक शिक्षाकर्मा समिति जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, विपिन पचैरी, उमेश करारे, अरविन्द सरैया, संजय भार्गव, महिला वाहिनी अध्यक्ष तनुजा गर्ग, रिजवाना खांन, श्रीमती बीना गोलिया, श्वेता गुप्ता, रागिनी गुर्जर, संगीता शिवहरे, राजू शर्मा, ब्रजमोहन यादव, वल्लभ आदिवासी, सन्तोष यादव, गजेन्द्र धाकड़, महेश सोनी, कुवेर कुशवाह, रामसेवक वर्मा, अंकित श्रीवास्तव, अजीत जैन आदि ने समस्त पेंशन बिहीन कर्मचारियों से पेंशन अधिकार सम्मेलन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें