शिवपुरी। रोटरी व इनरव्हील क्लब शिवपुरी के द्वारा आज 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे से हृदय स्थल माधव चौक टोडरमल पेट्रोल पम्प पर
जनसामान्य के लिये मास्क वितरण व ऑटो में रेडियम पट्टी लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी सचिव विकास अग्रवाल व इनरव्हील क्लब अध्यक्ष कुसुम ओझा ने बताया कि यहाँ बिना मास्क पहने व पुराने गंदे मास्क पहने हुए लोगों को मास्क लगाने की हिदायत के साथ ही समझाइस दी कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है, मास्क लगाते रहे। साथ ही मास्क वितरित किये व शहर में संचालित ऑटो की वजह से रात में बैक लाइट न होने की वजह से जो दुर्घटनाएं होती है उसको ध्यान में रखते हुए, पुलिस की सहायता से रास्ते से गुजरते हुए ऑटो में आगे व पीछे रेडियम भी लगवाया गया। इस मौके पर नगर निरीक्षक शहर कोतवाली बादाम सिंह व यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी व सूबेदार व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर रोटरी क्लब के असि.गवर्नर सर्वेश अरोरा, मुकेश जैन, राजेश कोचेटा, सुबोध अरोरा, गिर्राज ओझा व इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष कुसुम ओझा, सुनीता गौर, दीप्ति त्रिवेदी उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें