शिवपुरी। शिवपुरी के होनहार देश भर तहलका मचाते रहे हैं। यह तो हमने कई बार आपसे कहा है। आज यादों के झरोखे से नगर के जानेमाने व्यवसायी विष्णु गोयल ने साल 2017 की याद जयपुर में ताजा कर दीं। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह गिनीज बुक ओर वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से पुरस्कार पाकर जयपुर तो गौरवांवित हुआ ही साथ ही शिवपुरी को भी सुखद अनुभूति हुई।दरअसल आज जब विष्णु गोयल जयपुर में हीरा व्यवसायी नरेंद्र सांड से मिले तो यादे ताजा हो गईं। बता दें कि शिवपुरी का नाम दुनिया के सामने सांड ने लाया। उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया और राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत हुए। एक अंगूठी के अंदर 2837 हीरे जड़ने का कीर्तिमान स्थापित करने पर नरेंद्र सांड को यह सम्मान मिला था। जो कि शिवपुरी निवासी शिवपुरी लॉज के मालिक वीरेंद्र सांड के बड़े भाई हैं। इस तरह शिवपुरी पिंक सिटी में छा गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें