शिवपुरी। सोशल प्लेटफॉर्म जितना फायदेमंद फिलहाल कुछ भी नहीं। अगर नुकसान की बात छोड़ दें और फायदे के साथ कायदे की बात करें तो मिनिटों में हर परेशानी का हल निकल सकता है। हाँ सावधानी बेहद आवश्यक है। हम क्या फॉरवर्ड कर रहे हैं। थोड़ा समझकर फॉरवर्ड करेंगे तो आसानी होगी। वर्ना यह तय करना मुश्किल है कि सच क्या ओर झूठ क्या। अब बात करते हैं शनिवार रात की। जब एक अंकल के फोटो के साथ मेसेज धड़ाधड़ फ़ॉरवर्ड होना शुरू हुआ। लिखा था पहचान नहीं हो पा रही अंकल को अभी अभी अटैक आया है। विनायक हॉस्पिटल। मेसज फ़ॉरवर्ड करे। बस फिर क्या था लगातार कई शुभ चिंतक लग गए इसी काम में। खबर लिखे जाने तक इन अंकल की पहचान तो नहीं हो सकी लेकिन कई बार फ़ॉरवर्ड इस अंकल के फोटो को अलग अलग शहरो में नगर का नाम बदलकर फॉरवर्ड किया गया।हम आपको शिवपुरी के अलावा भिंड की यही फॉरवर्ड तस्वीर दिखा रहे हैं। हाँ अंत मे यही कहँगे की अंकल खैरियत से हों।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें