शिवपुरी। नगर की शिवा नगर कोलोनी में बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ गालीगलौज, मारपीट कर दी गई। एई जेएम श्रीवास्तव ने मामले की देहात थाने में की जिसके बाद पुरुषोत्तम वसिष्ठ के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार आज जब बिजली कम्पनी के लाइन मेन अनवर एहमद, अमित धानुक, नंदकिशोर प्रजापति शिवा नगर पहुंचे। बिल बकाया होने पर जब पुरषोत्तम का कनेक्शन काटने लगे। तभी यह घटना घटी। उनके पुत्र ने हॉकी, लठ से धक्कामुक्की, मारपीट कर चांटे जड़ दिये। इस घटना में कर्मचारियों को चोट आई। पुलिस ने अनवर की फरियाद पर केस दर्ज कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें