शिवपुरी। जिला पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी की अध्यक्ष रंजना देवी डाण्डे ने बताया कि 6th पेंचक सिलाट की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 13 व 14 फरवरी 2021 को देवास में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी जिला के खिलाड़ियों ने 25 मैडल जीते 10 गोल्ड मैडल, 8 सिल्वर मैडल तथा 7 ब्रोंज़ मैडल सभी विजेता खिलाडियों को जिला शिवपुरी में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि फिजिकल थाना प्रभारी अंकित उपाध्याय, तात्या टोपे फीजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मखमाना एवं कोच हितेंद्र सिंह डाण्डे द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित खिलाडियों के नाम – अनन्या श्रीवास्तव, ललिता रजक, रिधिमा डाण्डे, निविदिता सेजवार, अंकिता सिंह, पवित्रा महोविया, अंशिता श्रीवास्तव, शौर्यजीत सिंह चौहान, आदित्य श्रीवास्तव, करण रजक, कुलदीप शाक्य, मो. जैद राईन, कुनाल रजक, रोहित रजक, अरुण रजक, समीर प्रजापति, अरिहंत सिंह भदोरिया, रामकुमार मांझी, एवं जूनियर वर्ग में हैप्पी डेज़ स्कूल की छात्र खिलाड़ी अंकिता सिंह को राज्य सतरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की वेस्ट खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश पेंचक सिलाट संघ के अध्यक्ष अवरा एवं महासचिव अभय श्रीवास अंकिता ने अंकिता सहित सभी खिलाड़ियों को बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें