Responsive Ad Slot

Latest

latest

कैडेट्स को दिया हथियार प्रशिक्षण, बी परीक्षा के कैडेटों के कैंप का हुआ समापन

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी द्वारा लगाए जा रहे एटीसी कैंप के तीसरे दिन कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सीएचएम मुथप्पा द्वारा कैडेटों को फायर एंड मूवमेंट का डेमो देकर कैडेटों को हथियार की जानकारी दी गई। दोपहर में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा प्राकृतिक आपदा में एनसीसी कैडेटों की भूमिका तथा सशस्त्र सेना में मिलने वाले विभिन्न पदक व अवार्ड के बारे में बताया गया। शाम के सत्र में जिला छय रोग चिकित्सक डॉ आशीष व्यास द्वारा कैडेटों को टीबी कैंसर आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इनसे किस प्रकार अपने व अपने परिवार को बचाया जा सके इसकी जानकारी देते हुए इनके प्राथमिक लक्षणों को डॉ व्यास ने विस्तार से बताया तथा लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जिला चिकित्सालय में जाने की सलाह दी इसके उपरांत बी परीक्षा के कैडेटों के लिए कैंप का अंतिम दिन होने के कारण बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह द्वारा क्लोजिंग सेरेमनी मैं कैडेट्स से कैंप के अनुभव साझा किए तथा आगामी बी परीक्षा की तैयारी करने हेतु कैडेटों का मार्गदर्शन किया कर्नल सिंह के अनुसार एनसीसी के माध्यम से कैडेट अपना कैरियर बेहतर रूप से बना सकते हैं। इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक सांगी सूबेदार मेजर जयराम बीएचएम लखबीर सिंह सूबेदार कुलविंदर एल रमेश नायब सूबेदार जसविंदर सीएचएम अरविंद सुखविंदर मंगल सिंह तथा सिविल स्टाफ लेखापाल राजेंद्र रजक आशीष अली नरेंद्र बरसिया के साथ केयरटेकर किरण मेहरा भी उपस्थित रही कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान के साथ तथा बी परीक्षा के कैडेटों को प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129