Responsive Ad Slot

Latest

latest

बांसखेड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित हर 10 में से 9 महिला एवं बालिका मिली हिंसा की शिकार

सोमवार, 8 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस  के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
- मैं नारी हूं, न किसी से हारी हूं कहा सुपोषण सखी श्रीमती रचना लोधी ने 
- बांसखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हर दस में से 9 महिला एवं बालिका हिंसा की शिकार शिवपुरी। आज यानी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है यह हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन महिला सशक्तिकरण की बातें होती हैं समाज में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है उनके लिए स्कूल, कॉलेज , दफ्तर समेत अन्य संस्थानों में कार्यक्रमए क्विजए स्पीच, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं, वहीं समाज को उनके प्रति बुरा रवैया बदलने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं  इसी कड़ी में आज  बांसखेड़ी  में आयोजित सखी सम्मान सह संवाद कार्यकम में उपस्थित महिलाओं एंव बालिकाओं से एक प्रश्न पूछा कि आपको पता है आज क्या है एवं ये दिन हम क्यो मनाते है तो सभी ने मना कर दिया हमें नही पता इसके बाद उनसे पूछा कि आप में से कोई भी ऐसी महिला एवं बालिका है जो कभी किसी भी प्रकार की हिंसा का शिकार नही हुई हो तो भी ज्यादातर महिलाओं एवं बालिकाओं ने मना कर दिया यानि एक आदिवासी ग्राम बांसखेडी की हर 10 मे से 9 महिला एंव बालिका कहीं न कहीं हिंसा का शिकार है जो कि वर्षो से पुरुषो के द्वारा हिंसा का सामना कर रही है सुपोषण सखी रचना लोधी ने कहा कि मै नारी हूं , न किसी से हारी हूं आप सभी बहने भी अब हिंसा सहना बंद करों कब तक ये हिंसा सहती रहोगी जागो सखी जागों। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक शक्तिशाली महिला सगठन के रवि गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर शक्तिशाली  महिला संगठन द्वारा कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जिनमें कि सुरवाया में एसआई दीप्ति तोमर का सम्मान एवं जागरुकता कार्यक्रम, वांसखेड़ी में आधा सैकड़ा किशोरी बालिकाओं एव महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैडस का वितरण् किया एवं सखी सम्मान सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया इसके साथ कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्त हुयी बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन सुरवाया एवं दादौल में किया जिसमें कि उनको उपहार भी प्रदान किय। सुरवाया में आयोजित कार्यक्रम में सवसे पहले तो सुरवाया थाना प्रभारी दीप्ती तोमर का उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष सम्मान गांव की पोषण सखियों के द्वारा किया गया जिसमें कि दीप्ति तोमर ने अपने उदबोधन में उपस्थित जनसमुदाय को सबोंधित करते हुए कहा कि आप 18 साल से पहले विवाह न करे और कम आयु में घर से न भागे क्योकि 18 साल से कम उम्र में आप खुद बच्चे है ऐसा करके एक तो आप सामने वाले की जिन्दगी खराब करते हो दुसरा खुद भी अपने जीवन से खिलवाड़ करती हो ऐसा कतई न करें सवसे पहले 18 साल तक का इन्तजार करें अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण करें उसके बाद विवाह की सोचे इससे आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते है उन्होने आज कुपोषण से मुक्त हुए एवं अनीमिया से मुक्त हुयी किशोरी बालिकाओं के लिए चलाय जा रहे कार्यक्रम की सराहना की एवं एक किशोरी वर्षा आदिवासी को अन्य लड़कियों के लिए नियमित आयरन की गोली खिलाने एवं पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए दीप्ति तोमर द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। वांसखेड़ी में आयोजित सखी सम्मान में सुपोषण सखियों ने कहा कि अब अत्याचार किसी भी कीमत पर नही सहेगें और किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करेंगें । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के संभागीय समन्वयक अतुल त्रिवेदी ने उपस्थित मातृ शक्ति एवं बालिकाओं  से प्रश्न पूछा कि आपके घरों में शौचालय है क्या तो 4 किशोरी बालिकाओं ने हां कहा बाकि सबने न कहा तो उन्होने बालिकाओं से कहा कि आज ही आप अपने लिए एक स्वच्छ शौचालय की मांग करों क्योकि बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए शौचालय होना बहुत जरुरी है जो कि आपका हक भी है इसके साथ उन्होने आज वांसखेड़ी में किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए हर माह निःशुल्क सेनेटरी पैड देने की मुहिम के बारे में बताया एवं माहवारी में सेनेटरी पैड एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान देने को कहा जिससे कि आप बच्चेदानी के कैंसर एवं अन्य संक्रमण से बच सके। कार्यक्रम में रवि गोयल ने कहा कि सभी को महिला दिवस की शुभकामनाए एवं कहा कि जिन घरों में महिलाओं एवं बेटियों के साथ अच्छा बर्ताव किया जाता  है वह घर सामाजिक रुप से , आर्थिक रुप से एवं खुशियों के मामलों मे बहुत आगे होते है । सुरवाया में आयोजित कार्यकम में संस्था के प्रमोद गोयल ने उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं  को एक क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओ के अधिकार एवं महिला हिसा के बारे मे बताया ।  प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम द्धितीय एवं ततृीय आने वाले विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया।  कार्यकम मे शक्तिशाली महिला संगठन के प्रमोग गोयल, पूजा शर्मा ,रचना लोधी, सोनम शर्मा ,  साहब सिंह धाकड़, सुपोषण सखी, न्यूट्रीशन चैम्पियन्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाए, गांव की महिलाए एवं किशोरी बालिकाओं ने भागीदाीर की।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129