शिवपुरी। आखिर वह दिन आ गया जब शिवपुरी का अत्ययाधुनिक रेलवे स्टेशन लोकार्पित होने जा रहा है। किसी महानगर की सूरत में नजर आने लगा शिवपुरी का रेलवे स्टेशन नए सिरे से तैयार कराने में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रमुख भूमिका रही। अब आज 8 मार्च को दोपहर 3:30 बजे 100 मीटर ऊंचे विशाल राष्ट्रध्वज को मंत्री सिंधिया फहराने जा रही हैं। इसी के साथ मंत्री सिंधिया रेलवे स्टेशन पर शाम 4:30 बजे स्टेशन भवन के सौन्दर्यीकरण, वीआईपी यात्री प्रतीक्षालय, नवीन प्लेटफार्म, रेलवे पुलिस कक्ष, ग्रीन रेलवे स्टेशन हेतु हाइब्रिड पावर सिस्टम का उदघाटन भी करने वाली हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. कृष्णपाल सिंह यादव होंगे।
बता दें कि अब तक रेलवे शिवपुरी को नई गाड़ियों से लेकर पलटफॉर्म ओर अन्य कई सुविधाओं की सौगात सिंधिया से ही मिली है।
रेल मंत्री तक हुए मुग्ध
रेलमंत्री पीयूष गोयल तक शिवपुरी स्टेशन के नए लुक से मुग्ध हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर उसे सराहा ओर मंत्री सिंधिया को इसके लिये बधाई दी।
महिला दिवस पर यह कहा
हर महिला है शान देश की
हर बच्ची अभिमान देश की
आज अंतर्राष्ट्रीय #महिलादिवस के अवसर पर भारत की नारी शक्ति को मेरा नमन! दुर्गा से लेकर रानी लक्ष्मीबाई तक, कल्पना चावला से लेकर महादेवी वर्मा तक, धरती से लेकर अंतरिक्ष तक, आपके अमूल्य योगदान से यह देश ॠणी है।
यशोधराराजे सिंधिया
-
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के गौरवमय दिवस में इस संसार में जन्म लेकर आपने स्वयं अपने व्यक्तित्व और कर्म से महिला सशक्तीकरण और नारी की अपार शक्ति एवं गरिमा का उदाहरण प्रस्तुत किया। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, प्रखर वक्ता, गतिशील व्यक्तित्व की धनी मेरी अग्रजा #वसुंधराराजे सिंधिया को जन्मदिन की शतशः शुभकामनाएं!
यशोधराराजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें