शिवपुरी। नगर के राम स्टील के समीप सीवर लाइन और पेयजल लाइन दोनों का काम हाल ही में किया गया है। नतीजा आप सभी को पता है कि मड़ीखेड़ा की टाट के पैबंद वाली लाइन किस कदर लीक हो रही है। जबकि यहां की सड़क को कुटाई कर के भराव कर दिया गया है। यह भराव इतना घटिया किया गया है कि लोनिवि ने सड़क बनाने से इसी वजह से हाथ खड़े कर दिये। बोली कि सड़क डाली तो धसक जाएगी।
इधर नपा ने तर्क दिया कि भराव ठीक कराया है लेकिन यह दावे की पोल खोलती वीडियो हम आपके लिए लेकर आये हैं। आज जब यहां एक ट्रॉली में 2 टन सरिए भरकर लाये गये तो ट्रेक्टर के पहिये मिट्टी में धंस गए। नतीजे में ट्रेक्टर फंसकर रह गया।
खूब प्रयास किये लेकिन वह नही निकल सका तब एक अन्य ट्रेक्टर बुलाकर उसे खिंचवाना पड़ा। सवाल यह है कि अगर ऐसी ही मिट्टी की कुटाई की गई है तो सड़क डामरीकरण के बाद जब ट्रैफिक नियमित चलेगा तब क्या होगा। देखिये वीडियो।
इधर नपा ने तर्क दिया कि भराव ठीक कराया है लेकिन यह दावे की पोल खोलती वीडियो हम आपके लिए लेकर आये हैं। आज जब यहां एक ट्रॉली में 2 टन सरिए भरकर लाये गये तो ट्रेक्टर के पहिये मिट्टी में धंस गए। नतीजे में ट्रेक्टर फंसकर रह गया।
खूब प्रयास किये लेकिन वह नही निकल सका तब एक अन्य ट्रेक्टर बुलाकर उसे खिंचवाना पड़ा। सवाल यह है कि अगर ऐसी ही मिट्टी की कुटाई की गई है तो सड़क डामरीकरण के बाद जब ट्रैफिक नियमित चलेगा तब क्या होगा। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें