जीवाजी विश्वविद्यालय में 1256 मिनट पोर्न वेबसाइट देखने का मिला रिकॉर्ड
ग्वालियर। विद्या के आंगन में अश्लीलता का पौधा लगा दिया जाए तो उसकी छांव में आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी मामला जीवाजी विश्वविद्यालय की अकादमी शाखा, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट शाखा और इनवायरमेंट साइंस विभाग का है। जहां 8 यूजर आईडी से 7 दिन में 1256 मिनट पॉर्न वेबसाइट देखने का रिकॉर्ड मिला है। इस मामले में नेशनल नेटवर्क (एनकेएन) ने जेयू प्रशासन को सूचना दी है। उक्त सभी यूजर की आईडी ब्लॉक कर दी गयी है। अब जेयू के अध्किारियों की चिंता बढ़ी हुई है। मामले में तत्काल इंटरनेट प्रभारी प्रो. डीसी गुप्ता को अधिकारियों ने अवगत कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें