भोपाल। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल ने हाल ही में हुए संधारण, नवीनीकरण के कार्य के उदघाटन के कुछ ही दिनों के अंतराल में हुई टूटफूट को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि स्टेशनों के विकास, रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण में सहयोग करें। भोपाल मण्डल रेल प्रशासन द्वारा मण्डल के स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। कोविड-19 के कठिन समय में भी इस दिशा में बहुत तेजी से काम किये गए हैं। जिसमें भोपाल, संत हिरदाराम नगर, इटारसी, होशंगाबाद, बरखेड़ा, मंडीदीप, विदिशा, बीना, अशोक नगर, चाचौड़ा बीनागंज, गुना, शिवपुरी आदि स्टेशनों पर पिछले एक साल में सुविधाओं में सुधार तथा बेहतर प्लेटफार्म सतह, कवर ओवर शेड, लिफ्ट, सीसीटीवी, कोच गाइडेन्स सिस्टम इत्यादि कई नई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। साथ ही स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण भी किया गया है, जिसमें स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण और शोभा की वस्तुएं लगाई गई है, जिससे यात्रियों एवं नागरिकों को स्टेशन पर आने पर उन्हें अच्छा अनुभव हो, आनंद की अनुभूति हो और गर्व भी हो। विभिन्न यात्री संगठनों और नागरिकों द्वारा भी स्टेशनों पर सौदर्यीकरण में मदद की गई है, जिसमें मुख्यतः हरित क्रांति, साफ सफाई आदि के बारे में चित्र कला के माध्यम से संदेश दिये गए हैं।भोपाल रेल मण्डल सभी से अनुरोध करता है कि स्टेशन का अच्छा रख रखाव एवं सभी सुविधाओं की अच्छी देखभाल करने में सहयोग करें। इनमें से किसी को क्षतिग्रस्त न होने दें। गत दिनों कुछ स्टेशनों पर अत्यधिक उत्साह अथवा दुरुपयोग के कारण कुछ वस्तुएं क्षतिग्रस्त हुईं, जिसे मण्डल प्रशासन ठीक करा रहा है। परंतु इनके उचित उपयोग की जिम्मेदारी हम सभी की है, और प्रयास करें की सभी लोग निर्बाध रूप से इन सुविधाओं का आनंद उठा सकें। रेलवे स्टेशन देश की संपत्ति हैं, इसके रख रखाव एवं देखभाल में देश का पैसा खर्च होता है। अतः इसे अपना समझकर जिम्मेदारी के साथ इनका उपयोग करें और इनकी शोभा बढ़ाने में अपना सकारात्मक योगदान दें। यह अपील जन संपर्क अनुभाग, भोपाल की ओर से जारी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें