शिवपुरी। कोरोना के मद्देनजर जिले में होली अब घरों पर ही मनाई जा सकेगी। लोगों को अपने अपने घरों पर ही रंगों का त्यौहार मनाने की इजाजत होंगीं बाजार, मोहल्लों में भीड़ एकत्रित नहीं की जा सकेगी। 4 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। बाइक, स्कूटर पर तीन बैठने वालों के चालान होंगे। शराब पीने वालों को मशीन से चेक किया जाएगा।
होटलों में बिठाकर खिलाने पर रोक केवल पार्सल होगी।
शादी में 50, धर्म स्थल पर भीड़ नहीं
कालाबाजारी करने वालों की जानकारी मिलते ही दुकान सील होगी। जिले में लॉक डॉउन के हालत नहीं हैं। न ही कोई संभावना है इसलिये अफवाहों पर भी ध्यान नहीं दें। सभी के मिले जुले प्रयासों से कोरोना को रोकने का निर्णय आज क्राइससिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया। कलक्टर अक्षय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सीईओ एचपी वर्मा, एएसपी प्रवीण भूरिया, काजल जावरा डिप्टी कलक्टर, सीएमओ गोविंद भृगव, एसडिओपी सुधीर कुशवाह, देवेंद्र कुशवाह, टीआई बादाम सिंह, सुनील खेमरिया, अंकित उपाध्याय, अजाक एसडीओपी, यातायात प्रभारी रणवीर यादव बैठक में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें