शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे द्वारा पुलिस लाईन में नवीन ओपन जिम का उद्घघाटन किया गया। महिला दिवस 8 मार्च को मंत्री यशोधरा राजे ने पुलिस लाईन स्थित रेडियो कार्यालय के सामने ग्राउण्ड में ओपन जिम का रिबन काटकर उद्घाटन किया और जानकारी ली। ओपन जिम में अलग-अलग प्रकार की वर्कआउट मशीन लगाई गई हैं जहां पुलिस परिवारजन एवं अधिकारी, कर्मचारी खुले में व्यायाम कर अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यायाम कर सकेंगे। 'फिट रहेगी पुलिस तो हिट रहेगी शिवपुरी' के खास मौके पर कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी फिजिकल उनि अंकित उपाध्याय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसपी चन्देल की एक और पहल
एसपी राजेश चन्देल की यह एक ओर पहल है। इसके पहले उन्होंने पुलिस के बन्द पड़े अस्पताल की शुरुआत करवाई। डॉक्टर की तैनाती के साथ स्टाफ, पलंग, दवाई कोरोना काल के बीच उपलब्ध करवाए। इसके अलावा पुलिस कर्मियों के लिये आवास उवलब्ध कराने और नगर के गुना वायपास पर लायंस की तरफ से जबकि ग्वालियर वायपास पर रोटरी की ओर से पुलिस सहायता केंद्र शुरू कराए। जिसके कुछ ही अंतराल में फतेहपुर में भी पुलिस सहायता केंद्र बनवाया। उनकी संवेदनशील कार्यशैली लोगो को अपने से जोड़ने में इसी वजह से मददगार बनी हुई है। अब 'फिट रहेगी पुलिस तो हिट रहेगी शिवपुरी' के लिये उन्होंने ओपन जिम की शुरुआत कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें