शिवपुरी। जिले के सरकारी खरीद केंद्रों पर चना, मसूर, सरसों की खरीद शुरु हो गई है। कलक्टर अक्षय कुमार सिंह कोलारस के गरिमा वेयर हाउस खरीद केंद्र संहित कई अन्य केंद्रों
पर पहुंचे। उन्होंने कहा कोई कमी नहीं रहनी चाहिये, किसानों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने केंद्र प्रभारी को टिप्स देते हुए कहा कि सुगमता से खरीद की जाए, किसानों की बैठक व्यबस्था बेहतर हो, पेयजल उपलब्ध हो। कलक्टर ने गरिमा वेयर हाउस के संचालक से कहा कि गोदाम मालिक और सोसायटी प्रबन्धक एक दूसरे के साथ मिलकर खरीदी को सफल बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें