-विवादास्पद प्रेस नोट न छापने पर भड़का, कोतवाली पहुंचा मामला
शिवपुरी। नगर में आज स्वदेश समाचार पत्र के संवाददाता राजकुमार राजू शर्मा की गर्दन पर भाजपा नेत्री कमलेश शर्मा के पति रमेश शर्मा ने उस समय चाकू रख दिया जब वह कार्यालय में काम कर रहे थे। बकौल राजू शर्मा नेत्री के पति ने उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस मामले में पत्रकार राजू शर्मा का कहना है कि रमेश शर्मा उन्हें जो प्रेस नोट देकर गए थे वह विवादास्पद था, जिसे प्रकाशित करने में उन्होंने असमर्थता जाहिर की तो शर्मा भड़क गए और उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया। खबर लगते ही जिले भर की मीडिया में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया और मामला कोतवाली तक जा पहुंचा। टीआई बादाम सिंह यादव ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें