पार्टी की योजनाएं बता कर प्रेस कॉन्फ्रेंस से चल दिए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा
मुरैना। आज मुरैना शहर के होटल समाया में बीजेपी द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा भाजपा पार्टी की अनेक योजनाएं बता कर प्रेस कॉन्फ्रेंस को समाप्त कर दिया गया। शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा पार्टी द्वारा कई विकास कार्य किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत में मुरैना शहर को ही अगर ले तो शहर विकास कार्यों से कोसों दूर बना हुआ है। उदाहरण के तौर पर मुरैना के वार्ड क्रमांक एक में आजादी से अभी तक पीने के पानी के लिए कोई सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है ज्यादातर लोग अपने निजी बोरिंग से पानी ले रहे हैं और लोगों को कुछ पैसे लेकर दे रहे हैं जबकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीडी शर्मा द्वारा कहा गया था कि शासन द्वारा नल जल योजना के तहत हर घर में नल की व्यवस्था की जा रही है जबकि हकीकत कुछ और ही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें