शिवपुरी। जिस तेजी और करीने से नगर के विकास के लिये विधायक, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कृतसंकल्पित हैं उसके हिसाब से कलक्टर अक्षय कुमार और एसपी राजेश सिंह चन्देल तक तो ठीक लेकिन निचले अधिकारी लापरवाही के नमूने पेश करते नजर आ रहे हैं। खासकर मड़ीखेड़ा योजना के प्रभारी अधिकारी तो नाक कटवाने पर तुले हुए हैं। कल ही कि बात है जब मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की बातचीत सीएम शिवराज सिंह चौहान से हुई। जिन्होंने मड़ीखेड़ा का पानी आने के बाद भी लोगों को पानी न मिलने पर कड़ा एतराज जताया। यहां तक कहा कि योजना को पलीता लगाने वालों की जानकारी दीजिये। वाबजूद इसके अधिकारी लापरवाही को तजने तैयार नहीं नतीजे में एक तरफ शिवपुरी शहर भीषण पानी की समस्या से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ श्री राम स्टील एबी रोड संतुष्टि के पास मड़ीखेड़ा की पाईप लाईन फूटी पडी है। जिससे हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जिसे देखने ओर सुधरबाने के लिये किसी ने भी कोई प्रयास नही किया। इस पानी के रिसाव से आसपास की कालोनी वाले व आम जनता बहुत परेशान है। पूरी रोड का सत्यानाश कर दिया है और इसी वजह से नई थीम रोड का काम रूक गया है।
कालोनी वालों का आग्रह है कि इस समस्या का परमानेन्ट समाधान कराया जावे। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें