मुरैना। मुरैना थाना सिविल लाइन पर एक नाबालिग और उसके नाना ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दुष्कर्म के बाद पुलिस ने दबाव में आकर खानापूर्ति कर ली। मेडिकल नहीं कराया। पीड़िता ने बताया कि घटना 2 मार्च 2021 की है जब सेल टैक्स बैरियर के पास रहने वाली मुझ नाबालिग को बगल में रहने वाले चेतन, राहुल, सौरव और आकाश शादी का झांसा देकर घर से रात 1 बजे घर से भगा ले गए और बनखंडी रोड पर स्थित सौरव राहुल के मकान में चेतन ने 1 दिन 1 रात उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि चेतन के दोस्त राहुल ने भी उसके दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन वह अपने गंदे मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। दूसरे दिन ग्वालियर किला गेट के सामने बेहोश अवस्था में छोड़कर भाग गए। वहां से पीड़ित को अन्य लोगों द्वारा ग्वालियर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। नाबालिग के नाना ने कहा कि जब यह जानकारी मुरैना थाना सिविल लाइन को मिली तो उन्होंने यह जानकारी पीड़िता के नाना को दी थी। लेकिन नाना ने आरोप जड़ा है कि महिला एसआई मेघा सोनी ने पीड़िता को डराया धमकाया और आरोपियों के फेवर में बयान न देने को कहा। उन्होंने कहा अगर तुम किसी का नाम लेती हो तो मैं तुम्हारे नाना नानी एवं मामा को जेल में डाल दूंगी फिर तुम छुड़ा नहीं पाओगी। ऐसा पिडिता का भी आरोप है। उसने बताया की ना तो मेरा कोई मेडिकल कराया गया ना कोई जांच कराई गई। सिविल लाईन थाने में 2 दिन में ही 164 के बयान करवा दिऐ गये। इधर इस मामले में जब सिविल लाइन थाने से बात की तो उनका कहना है कि 164 के बयान हो गए अब कुछ नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें