मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) भाजपा द्वारा आज प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य नेताओं के लिए एक बूथ कार्यकर्ता के यहां भोजन कार्यक्रम रखा गया था। भोजन शुरू होने से पहले ही वहां पर सिंधिया समर्थक पूर्व कॉंग्रेस महासचिव हरिओम शर्मा आ गये जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश पाल द्वारा अंदर जाने से रोका जाने लगा। तो वह बुरी तरह से भडक गये और भाजपा जिलाध्यक्ष को ही अच्छी खासी सुनाने लगे। उक्त सिंधिया समर्थक ने कहा कि मैं क्या भूखा हूं जो तुम मुझे अंदर जाने से रोक रहे हो। इस पर जिलाध्यक्ष का जबाव था कि अंदर जगह नहीं है। खैर जो भी हो लेकिन सिंधिया समर्थक और जिलाध्यक्ष के बीच हुई इस बहस से चर्चाओं का बाजार दिनभर गर्म रहा। देखिये गर्मागर्म वीडियो।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें