रिटायर्ड डीएसपी ने वन्य प्राणी को दिया सहारा, बोतल से पिलवाया हिरण को दूध
शिवपुरी। रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार के पडोरा फार्म हाउस पर अपनी माँ से बिछड़ा एक नवजात हिरन पहुँचग गया। सिकरवार ने वन विभाग को सूचना दी। वही हिरन के लिए एक दूध की बोतल मंगवाकर दूध पिलवाया। सिकरवार के फार्महाउस पर 24 धंटे एक एम्बुलेंस लोगो की सेवा के लिए खड़ी रहती है।जो कि सड़क एक्सीडेंट में घायल लोगो को अस्पताल तक पहुचाने का कार्य भी करती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें