Responsive Ad Slot

Latest

latest

कलक्टर, एसपी, नेता, समाजसेवी निकले प्रमुख बाजार में, खुद बनवाये गोले, मास्क भी लगवाये, दी हिदायद,

मंगलवार, 23 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
मेरी सुरक्षा मेरा मास्क के संदेश के साथ बजा सायरन
- कलक्टर अक्षय, एसपी राजेश के साथ आला अधिकारी चले माधव चौक से सदर बाजार, टेकरी तक पैदल
- नगर के हर हिस्से में रवाना हुईं अलग अलग टीमें
- आपदा प्रबंधन की टीम भी रही साथ
- पत्रकार संजीव बाँझल,  विपिन शुक्ला, अशोक अग्रवाल ने किया माइक से जागरूक
- एएसपी प्रवीण भूरिया, सीईओ एचपी वर्मा, ईई बीएस गुर्जर, एसडीएम अरविंद वाजपेयी, देवेंद्र सुंदरियाल, तहसीलदार बीपी कुशवाह, सीएमओ गोविंद भार्गव रहे मौजूद
शिवपुरी। कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 1 दिन पहले वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आपदा प्रबंधन के सदस्यों और अधिकारियों सहित विधायक मंत्री और नेताओं से बातचीत की थी इसी कड़ी में 23 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम को 7 बजे सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने का कार्यक्रम तय किया गया था। सुरक्षित दूरी और सैनिटाइज करने के लिए भी कहा था। इसी क्रम में आज भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमान संभाली खुद गोले बनवाएं और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जबकि शिवपुरी जिले में  आला अधिकारी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य अधिकारी शहर के माधव चौक चौराहे पर इकट्ठा हुए तो वही बीजेपी नेता, महिला नेत्री सहित पूर्व विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए। जैसे ही सुबह सायरन वजा शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ कई टीमों को अलग-अलग कलक्टर द्वारा रवाना किया गया।  लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने और जिन पर मास्क नहीं  हैं उन्हें मुफ्त मास्क देने की हिदायत दी गई। जिसमें एनसीसी कैडेट सहित देहात थाना प्रभारी सुनील खमरिया, आरआई भारत सिंह कुशवाहा, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरयाल, तहसीलदार बीएस कुशवाह सहित अलग-अलग अधिकारी अलग-अलग टीमों के साथ नगर के कई हिस्सों में रवाना हुए जबकि माधव चौक चौराहे से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल के साथ सीईओ एचपी वर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा, एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीएम अरविंद बाजपेई, लोनीवि के ईई बीएस गुर्जर सहित कई अन्य अधिकारी शहर के बाजार में निकले। कलेक्टर ने कोर्ट रोड, गांधी चौक, सदर बाजार पर कई दुकानों के सामने गोले बनवाएं वहीं दुकानदारों को मास्क लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने समझाते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है इसलिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। दुकानों के अंदर ग्राहकों को दूर दूर खड़े करने के लिए गोली बनाएं। दुकानदारों के पास सैनिटाइजर और मास्क भी कलेक्टर ने चेक किए। कलेक्टर ने कहा कि बाजार व्यवस्थित ढंग से संचालित रहे और लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित ना हो इसलिए हमें कोरोना कोरोनावायरस से बचने मास्क लगाना होगा और सुरक्षित दूरी के साथ सैनिटाइज करते रहने से हम कोरोना को रोक सकेंगे। जिससे आर्थिक, शारीरिक परेशानी नहीं होगी। उन्होंने लोगों को समझाइश दी। इस दौरान कलेक्टर चाट के ठेले से लेकर हाथ ठेले वाले दुकानदारों, किराना स्टोर, जनरल स्टोर, मिष्ठान विक्रेता से लेकर हर उस दुकान पर पहुंचे जहां लोगों को कोरोना के बारे में प्रेरित करना था। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की। कलेक्टर सब्जी मंडी में भी गए वहां भी दुकानदारों को समझाइश दी की लोगों को मास्क लगाने के लिए कहे खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कहे। कलेक्टर ने आह्वान किया कि लोग घर से तभी निकले जब उनके पास मास्क हो मास्क लगाकर हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग सहयोग करेंगे तो सख्ती की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहला काम हमारा लोगों को जागरुक करना है और अनुरोध करना है यदि उसके बावजूद भी लोग नहीं माने और कोरोनावायरस बढ़ा तो  दुकान बंद करने और जुर्माना करने जैसे कठोर कदम उठाने होंगे। इस दौरान पत्रकार संजीव बाँझल, विपिन शुक्ला, अशोक अग्रवाल, लालू रघुवंशी, गुड्डू खान, राजू शर्मा और सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष इरशाद राइन, गोरब खण्डेलवाल, भरत अग्रवाल ने साथ रहकर माइक पर लोगों को मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी रखने आदि के संबंध में लगातार प्रेरित करने का काम किया। 
शहर काजी मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोग रहे मौजूद 
माधव चौक चौराहे पर धर्मगुरु भी आमंत्रित थे। जो आपदा प्रबंधन के सदस्य भी हैं। इनमें शहरकाजी वली उद्दीन सिद्धकी, मंशापूर्ण मंदिर के पुजारी अरुण शर्मा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रविंदर बत्रा सहित अन्य लोग भी
कार्यक्रम में मौजूद रहे। जिन्होंने लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। शहर काजी और मंशापूर्ण के पुजारी दोनों एक टीम के साथ माधव चौक से फिजिकल तक रवाना हुए और पैदल पैदल जाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम टीम के साथ निकले बाजार में
इधर भारतीय जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष राजू बाथम अपनी टीम के साथ बाजार में निकले इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क लगाने  के लिए प्रेरित किया। उनके साथ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र सोनू बिरथरे, रामु बीनदल, हेमंत ओझा, मुकेश चौहान, अशोक खंडेलवाल, तरुण  अग्रवाल, केपीएस परमार सहित मंजुला जैन व टीम के अन्य नेता शामिल थे। यह सभी भाजपा नेता बाजार में लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते हुए नजर आए। 
जबकि दूसरी तरफ पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा, कपिल भार्गव, संजय सांखला सहित अन्य नेता बाजार में दुकानों के आगे गोले बनाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना रोकने के लिए हमें मास्क लगाना है और सुरक्षित दूरी रखना है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के संदेश का हमें मिलजुलकर पालन करना है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129