शिवपुरी। गहोई समाज शिवपुरी के वरिष्ठ समाज सेवी, दिनेश नीखरा खोड वालों (सेेवा निवृत्त, बैंक प्रबंधक) एवं महिला मण्डल शिवपुरी की सचिव तरूणा दिनेश नीखरा, खोड बालों के सुपुत्र आदर्श गुुप्ता( नीखरा) का बैंक मे मेनेजर (प्रवंधक) पद पर चयन होने पर परिवार एवं गहोई समाज शिवपुरी, सहित चौरासी क्षैत्र समाज को गौरवान्वित किया है। हम प्रभु से प्रार्थना करते है कि नीखरा परिवार के होनहार आदर्श नीखरा आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए परिवार सहित क्षैत्र का नाम रोशन करता रहे। उनकी इस उपलब्धि पर चौरासी क्षेत्र गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री शिव शंकर सेठ , चौरासी क्षेत्र गहोई समाज महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे, गहोई समाज शिवपुरी के अध्यक्ष , श्री मनोज बड़ेरिया सहित महिला मण्डल शिवपुरी की सभी पदाधिकारी और गहोई समाज के पदाधिकारियों ने उनकेेेे उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें