शिवपुरी। शहर के छत्री रोड स्थित स्वर्ण वाटिका में श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीमती राजकुमारी वीरेंद्र खेमरिया है।
जानकारी देते हुए आयोजक बृजेश, विपिन खेमरिया ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का रसपान मथुरा से पधारे आचार्य ऋतुराज वेद पाठी द्वारा 14 से 21 मार्च तक दोपहर 1 से 5 बजे तक कराया जाएगा। कार्यक्रम में पहुचकर सफल बनाने की अपील सुरेश खेमरिया, राकेश खेमरिया, ओमप्रकाश, सुरेश, योगेश, माया, उषा, रमेश, मंजू, अशोक, कल्पना, प्रकाश, सरिता, संदीप,चंचल, अमित, सुनीता, रोहित दुबे, प्रतीक्षा, कुलदीप पाराशर, रविन्द्र, दिनेश, मनीष, राजकुमार, अवनीश, संजीव, अनिल, ब्रजेश, विपिन, शुभम, निखिल, रुद्र, उत्कर्ष, राम, यशस्विनी, अभय, अर्थव, आध्या, क्यारा व आरना सहित समस्त खेमरिया परिवार ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें