शिवपुरी। कुदरत किसी भी बात में अंतर नहीं करती। बस नजर कमाल होनी चाहिये। आज फिर हम आपको प्रोफेसर डॉक्टर मुकेश अनुरागी से रूबरू करवाते हैं और लिये चलते हैं सिंधिया राजघराने की छतरी रोड पर। यहां नगर से अलग हटकर सूर्य उदय होता है। अरे, हमारा मतलब कैमरे पर आपकी कमांड डॉक्टर अनुरागी की तरह हो तो नज़ारा खास हो जाता है। देखिये कुछ इस तरह।

जय हो
जवाब देंहटाएं