Responsive Ad Slot

Latest

latest

आज नहीं है 'लॉक डॉउन' लेकिन, नियम नहीं माने तो होगी दुकान सील, गली सील, फिर भी न माने तो....क्लिक

रविवार, 28 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कसम से कलक्टर अक्षय कुमार एवम एसपी राजेश चन्देल का कोई मूड नहीं है कि लॉक डॉउन लगे लेकिन हमको अब सुधरना होगा। आज रविवार को लॉक डॉउन नहीं है।  लेकिन मास्क न लगाया, गोले बनाकर सामान न दिया, सुरक्षित दूरी न रखी, सेनिटाइजर उपयोग न किया, भीड़ दिखी तो लॉक डॉउन के पहले दुकान, गली सील करने की तैयारी है। कलक्टर, एसपी का साफ कहना है कि 'यदि दुकानदार दोषी तो दुकान लॉक डाउन, यदि गली के कई दुकानदार दोषी हैं तो गली डाउन, यदि सामान की क़ीमत बढ़ाकर कोई बेईमानी करता है तो पुलिस और फूड इंस्पेक्टर द्वारा क़ीमत पर नियंत्रण करेंगे, लेकिन फिलहाल लॉक डॉउन नहीं, लेकिन लोगो ने जिला प्रशासन को हल्के में लिया कानून का पालन न किया तो नाईट कर्फ्यू, लॉक डॉउन का विकल्प खुला हुआ है।' यानी साफ है कि हम लोगों ने लापरवाही बरती तो लॉक डॉउन होगा नहीं तो नियमित कामकाज, तीज त्योहार हद में रहकर आराम से मना सकेंगे सभी। आज होली जलेगी कल खिलेगी अनुरोध है सभी अपने अपने घरों पर होली मनाए। भीड़ से बचे। हैप्पी होली।
खुद करें पालन, दुसरो को रोकें
जिले के जागरूक लोगों को आगे आना होगा। खुद नियम पालन करें। जो गलत हो उसको रोकें, टोकें। मास्क लगाएं, लगवाये। 
कुछ की भूल सबको सजा क्यों मिले
यह याद रखिये की कुछ लोग भूल करते हैं। उनके कारण सभी परेशानी में पढ़ें यह ठीक नहीं। हम मिलकर कोरोना से लड़ें। जिससे धंधे, व्यवसाय ठीक से चल सकें।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129