Responsive Ad Slot

Latest

latest

कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की जयंती कल, कई कार्यक्रम होंगे

मंगलवार, 9 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कैलाशवासी महाराजा श्रीमंत माधवराव सिंधिया की जयंती 10 मार्च को है। अनेक कार्यक्रम होंगे। 
कपिल भार्गव कल्याण कुटीर ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक प्रेरणा स्त्रोत सेवा एवं सादगी की प्रतिमूर्ति कैलाश वासी महाराज श्रीमंत  माधवराव सिंधिया की जन्मतिथि पर  10 मार्च को हनुमान  मंदिर माधव चौक चौराहे पर सुबह 9 बजे भोजन प्रसादी का वितरण एवं दीनदयाल रसोई में 11 बजे सभी प्रभुजीेयों की भोजन व्यवस्था कपिल भार्गव कल्याण कुटीर मित्र मंडल द्वारा की गई है। दोनों ही कार्यक्रमों से पहले अपने श्रद्धां सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी जिसमें सभी जिला भाजपा पदाधिकारी सभी भाजपा मंडलों के पदाधिकारी, सभी भाजपा मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त शहर के प्रबुद्धजन सादर उपस्थिति होकर कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
-
इधर गवलियर में कार्यक्रम
कैलाशवासी श्रीमन्त माधवराव सिंधिया जी की 76वीं जयंती 10 मार्च को शाम 7.30 बजे छत्री -कटोराताल रोड, ग्वालियर में भजन संध्या का आयोजन होगा, आप सादर आमंत्रित हैं। विजय शर्मा शिवपुरीं मध्यप्रदेश।
-
कै. श्रीमंत माधव राव सिंधिया की जयंती आज सुबह 10 बजे दो बत्ती पर मनाई जाएगी 
शिवपुरी। कैलासवासी श्रीमंत माधौ महाराज समारोह समिति विगत 45 वर्षों से कै. माधौ महाराज की जयंती प्रति वर्ष उल्लासपूर्वक मनाती आ रही है। समिति द्वारा विगत वर्षों से प्रति वर्ष 10 मार्च को कैलासवासी श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी की जयंती भी सादगीपूर्ण माहौल में  मनाई जाती है। समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल, संयोजक गोविंद गर्ग, महासचिव इंजी. अवधेश सक्सेना ने बताया है कि 10 मार्च को प्रातः 10 बजे चिंता हरण मंदिर के पास दो बत्ती चौराहे पर कै. श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी की जयंती  सादगी पूर्ण माहौल में उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी । इस अवसर पर कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया  द्वारा शिवपुरी के विकास के लिए किए गए कार्यों को याद किया जाएगा और गुना शिवपुरी क्षेत्र के लोगों के कल्याण और क्षेत्रीय विकास के  लिए उनकी योजनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। समिति के संरक्षक महेंद्र यादव, तेजमल साँखला, हरवीर रघुवंशी, राकेश गुप्ता, महेंद्र गोयल, महेंद्र रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन मधुर गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित जैन, श्याम सुंदर राठौर,  सिद्धार्थ लढ़ा, डॉ. नवनीत गुप्ता, मनीष जैन,  महा सचिव संगीता जोशी, इंजी. अवधेश सक्सेना, सचिव जितेंद्र गोयल, अनिल गोयल, राजेन्द्र शिवहरे, सहसचिव उत्तम बंसल, राहुल गर्ग, उषा भार्गव, अर्चना चतुर्वेदी,  विनय चन्द्र झा, रजिया खान, मीडिया प्रभारी  राजकुमार शर्मा,  मुकेश जैन, संगठन सचिव मुश्ताक खां, राधा ओझा एवं इमरान खान ने शिवपुरी वासियों से आग्रह किया है अपने प्रिय जन नायक, विकास के मसीहा श्रीमंत माधव राव सिंधिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने 10 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे चिंता हरण मंदिर के पास दो बत्ती चौराहे पर उपस्थित होकर जयंती समारोह को यादगार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129