शिवपुरी। नगर में आज एक कार का ड्राइवर व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया। ग्वालियर के कोई भार्गव एंड संस् के व्यवसायी उगाही करने शिवपुरी आये थे। जब वे आशीष हार्डवेयर राजेश्वरी इलाके में किसी व्यवसाई के पास गए थे तभी उन्ही के कार का ड्राइवर कार तो छोड़ गया पर रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। बेग में किंतने रुपये थे ये तो पता नहीं लेकिन नगर के खबरची कोई 11 तो कोई 14 लाख बता रहे हैं। जरा ध्यान रखिये जब आप कहीं बाहर जाए तो ड्राइवर देखकर ही साथ लेकर निकलिये। खबर लिखे जाने तक व्यवसाई ड्राइवर की तलाश में जुट गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें