Responsive Ad Slot

Latest

latest

काेरोना:आरक्षक ने सोशल मीडिया पर लिखा 'चुनाव के समय ही कोरोना कम क्यों हो जाता है' ग्वालियर SP ने किया निलंबित

रविवार, 14 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। कोरोना लोगों के दिलो दिमाग पर इस कदर हावी हो गया है या कहिये लोग इतने परेशान हो गए हैं कि  कोरोना शब्द सुनाई दे तो भड़क जाते हैं। सरकार किसकी है, कहने का क्या असर हो सकता है यह भूलकर लोग गलती कर जाते हैं और यह भूल कोई सरकारी मुलाजिम कर दे तो नतीजा निलम्बन तक जा पहुंचता है। ऐसा ही कल हुआ जब पुलिस के एक जवान ने सोसल ग्रुप पर लिखा कि 'कोरोना चुनाव के समय ही क्यों कम हो जाता है। जब कोई त्योहार और अन्य कार्यक्रम हो तो बढ़ जाता है।' उसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तो आज भी खूब वायरल हो रही है लेकिन शनिवार की इस घटना के बाद उसी रात को एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। बता दें कि ग्वालियर कोतवाली में धर्मेन्द्र पाठक कांस्टेबल है। वह एक न्यूज ग्रुप पर जुड़ा था। शनिवार दोपहर ग्रुप पर 'स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बढ़ रहा कोरोना' एक पोस्ट आई। इस पोस्ट पर अचानक जवान ने BJP लिखकर गाली लिख दी। जब उसे एडमिन ने समझाया कि यह सोशल ग्रुप है यहां अपनी अभद्र भाषा का उपयोग न करें। इस पर जवाब में लिखा कि चुनाव आ गया, तो अब कहां गया कोरोना। त्योहार और अन्य कार्यक्रम में कोरोना बढ़ जाता है। इसके बाद एडमिन ने आरक्षक को ग्रुप से तो हटा दिया लेकिन कुछ ही देर में यह पोस्ट इस कदर वायरल हुई कि ग्वालियर SP अमित सांघी ने पोस्ट की जांच कराई। जिसमें कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र पाठक की भूमिका गलत मिलने पर SP ग्वालियर ने शनिवार रात को ही जवान धर्मेन्द्र पाठक को निलंबित कर दिया। आदेश में लिखा है कि आरक्षक का आचरण कहीं से भी पुलिस नियमों और आचरण जैसा नहीं था। उसने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर अभद्र भाषा का उपयोग किया है, इसलिए उसे निलंबित कर लाइन भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129