शिवपुरी। जिले में आम राय के बाद अब 30 अप्रैल तक लॉक डॉउन हो गया है। शादी दूल्हा, दुल्हन, बेंड, हलवाई सब मिलाकर 50 लोगों में ही बेहद जरूरी है तो की जा सकेगी। हलवाई की वीडियोग्राफी प्रशासन कराएगा, डीजे पर रोक, मेहमानों की आईडी जमा कर सूची प्रशासन को देनी अनिवार्य। फिर भी कोई भूल हुई या कोरोना फैला तो जेल कार्रवाई तक होगी। आज ऑनलाइन क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एक एक बिंदु पर बारीकी से नगर व्यवसाइयों से बातचीत की। सांसद केपी यादव भी जुड़े। कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, सीईओ एचपी वर्मा आदि सभी सदस्यों ने मिलकर निर्णय लिए।
सब्जी घरों तक
हाथ ठेलों पर रेट लिस्ट के साथ हर घर तक ठेलों से सब्जी आएगी सुबह 10 बजे तक। किराना भी मोहल्लों तक भेजा जाएगा।
ग्राम में कोई आये तो दे जानकारी
जिले के ग्रामो में बाहर से आने वालों को कोरणटायन किया जाएगा। नगर में भी कोई बाहर से आये तो जानकारी प्रशसन को दें।
सबसे पहले जांच, अकेले में फिर इलाज
लोगों से मेरी अपील है कि बुखार, जुकाम खांसी की सबसे पहले बिना डरे कोविड जांच करवाएं। रिपोर्ट तक घर के सदस्यों से अलग कर कोरणटायन कर लें। रिपोर्ट पॉजिटिव हो तो डॉक्टर सलाह से दवाई ले।
हल्के में लिया तो गए प्राण
कोरोना जिसने जिया है वह में खुद गवाह हूँ। पल पल मौत सामने होती है। ऑक्सीजन लेबल पर जिंदग्गी अटकी रहती है। इस्वर के सिवा डॉक्टर ही भगवान नजर आते हैं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कोरोना को सिरियस लेवे। घर रहे। अपनों का ख्याल रखें। मुझे आप सभी की दुआएं मिलीं इसलिये शायद जो गुजरी लिखकर बया कर रहा हूँ। सादर विपिन
ये जरूर कीजिये
मास्क लगाइये, सेनिटाइज कीजिये, घर पर ही रहिये। कोरोना की तेज स्पीड पलक झपकते जान ले रही है। आंकड़े चौका रहे हैं। तन्दरुस्त, कमजोर सभी पर कोरोना भारी है ऐसे में सावधान रहिये।

जिला चिकित्सालय में बहुत ज्यादा अवस्थाएं हैं हम लोगों ने नजदीक से अव्यवस्थाओं को देखा गंभीर हालत के मरीज को भी जबरदस्ती भगा दिया जाता है केवल रसूखदार लोगों को ही इलाज उपलब्ध हो पाता है
जवाब देंहटाएं