Responsive Ad Slot

Latest

latest

'गोवर्धन' में '48 घंटे' बटा 'शिवपुरी' का 'प्रसाद'

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी वालों का पंचम विशाल  भंडारा सम्पन्न
शिवपुरी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपुरी वालों का पंचम विशाल भंडारा राधा रानी सेवा समिति द्वारा गोवर्धन धाम परिक्रमा मार्ग स्थित कोमल आश्रम में गत दिनों बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शिवपुरी वालों द्वारा लगातार 48 घंटे दर्जनों व्यंजन वितरित किए गए। देशभर से पधारे लाखों श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रथम दिवस बालभोग दानघाटी पर लगाकर शुभारंभ किया! शिवपुरी से पहुंचे 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से न्यू राधे डीजे लाइट एवं फूल गुलाल वर्षा के साथ गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा बड़े ही धूमधाम के साथ लगाई ।द्वितीय दिवस  छप्पन भोग की प्रसादी ,चना हलुआ ,चाय नाश्ता ,पोहा, आलू बड़ा ,दालबाटी ,समोसा ,जलेबी , आइसक्रीम ,मिल्क शेक, मैंगो शेक ,पाइनएप्पल शेक, गुलाब जामुन ,पानी-टिक्की ,बिस्कुट , पुडीसब्जी,चिप्स ,कढ़ी चावल ,राजमा चावल इत्यादि प्रसाद का वितरण किया गया एवं उपस्थित सभी भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण की।विशाल भंडारा में शिवपुरी के भक्तों के द्वारा सक्रिय सहयोग देकर ठहरने की उचित व्यवस्था की एवं वाहनों के काफिले से पहुंचकर बड़े ही धूमधाम से ब्रज की होली का आनंद लिया गया! जिसमें मुख्य रूप से गिर्राज धाम के प्रबंधक जगदीश श्रीवास्तव,लोक निर्माण विभाग मंत्री सुरेश राठखेडा( म. प्र.),संत श्री 1008 सुरेशानंद जी महाराज श्याम पुरी महाराज ,द्वारकाधीश मंदिर के टेस्ट्री उदय राम जी सिंगल, वृंदावन रासलीला व यमुना आरती कमेटी के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ,शशि सेवा सदन के संस्थापक संतोषी लाल बाथम ,पूर्व विधायक पहलाद भारती, संत श्री धर्मेंद्र कौशिक महाराज ,राजेंद्र पिपलोदा, हरिओम राठौर , साधना गुप्ता, पार्षद अजय भार्गव, मनीष गोयल, गौरव गुप्ता ,सुरेंद्र अग्रवाल( पप्पू भैया) ,पवन जैन, सुनील जैन ,दिव्यांशु वर्मा, ओम प्रकाश धाकड़ ,दीपक अग्रवाल , विष्णुअग्रवाल ,पवन राठौर, विशाल गुप्ता, सचिन अग्रवाल ,सत्येंद्र धाकड़,नितिन गुप्ता (भोले), विनोद गोविल, नरेंद्र अग्रवाल, प्रवीण खैमरिया ,अनिल ओझा ,सोनू मित्तल, राकेश राठौर,अनिल कुमार गुप्ता ,हरिओम गौतम,संतोष व्यास ,अश्वनी झा, दयाशंकर पांडेय, प्रमोद श्रीवास्तव, हरिशंकर, राकेश शर्मा (पत्रकार),शुभम शर्मा, राकेश अग्रवाल, दिलीप जी (मगरौनी वाले) ,रवि राठौर ,संतोष शर्मा चंद्रेश चतुर्वेदी, सुरेश महाजन ,धर्मेंद्र जैन ,रामप्रसाद सिसोदिया,हरीश शिवहरे, कान्हा पाठक ,कपिल गुर्जर, अरुण गोयल ,अनिल अग्रवाल, दीपक प्रधान,गोविंद सिंगल ,रोहित मिश्रा ,उत्तम चंद गोयल ,अरविंद परमार सहित सैकड़ों भक्त जनों ने सक्रिय सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129