पिछोर। चार दिन पहले पिछोर ब्लॉक के दुर्गापुर गाँव के निवासी शिक्षक सुरेंद्र शर्मा की कोरोना से मौत के बाद आज सुबह उनका बडा बेटा मनीष तिवारी भी कोरोना से चल बसा । मनीष तिवारी नाप तौल विभाग मे क्लर्क था । मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने पिता की लडाई लड़ रहा था लेकिन खुद की जिन्दगी की जंग हार गया । इस हृदय विदारक घटना को जिसने भी सुना वह् सन्न रह गया । शिक्षक वर्ग, नाप तौल विभाग एवं पिछोर क्षेत्र के लोगों मे गहरा शोक व्याप्त है । मनीष के छोटे भाई दीपक ने मुखाग्नि दी एवं कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया ।
मृतक के चाचा पवन तिवारी सी आर पी एफ के जवान हैं वे भी छुट्टी लेकर अपने बड़े भाई की शुद्धता एवं त्रयोदशी कार्यक्रम मे आए थे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें