शिवपुरी। जल संरक्षण दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा आदिवासी ग्राम बांस खेड़ी में हैंड पंप से निकलते पानी को भरने के पश्चात सोखते गड्ढे की तरफ मोड़ दिया जिससे कि पानी भरने के उपरांत जो पानी की बर्बादी होती है उस को बचाया जा सके और पाने की एक एक बूंद को पृथ्वी के अंदर सेहजा जा सके जिससे कि पानी फिर से रिचार्ज होकर जनता की भलाई के काम आए इस नेक काम सुपोषण सखी रचना लोधी के नेतृत्व में गांव की जागरूक महिलाओं के द्वारा श्रम करके किया इस कार्य में गांव की आंगनवाड़ी सहायिका कोर एवं सुपोषण सखी न्यूट्रिशन चैंपियन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना धाकड ने सक्रिय सहयोग से संपादित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें